बिहार विधानसभा चुनाव 2020(Bihar Election 2020) में सीटों के बंटवारे को लेकर राजनीति अभी तक थमी नहीं है, हालांकि महागठबंधन में यह लगभग तय है की किसको सीटें मिलेंगी लेकिन कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। खबर है की बस कुछ ही देर में इसका ऐलान भी हो जाएगा।
राजद के फीके पड़ते तेवर-
आपको बता दें राजद पहले 150 से ज्यादा सीटों पर लड़ने को लेकर दावेदारी कर रही थी लेकिन उसके अपने ही सहयोगियों के नाराज़गी के बाद राजद का तेवर फीका पड़ता नज़र आ रहा है। सूत्रों की माने तो बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से पहले राजद 150 से ज्यादा सीटों पर अपनी दावेदारी कर रही थी। लेकिन अब अपने सहयोगियों के ना मानने के बाद सूत्रों के हवाले से खबर ये है की विधानसभा चुनाव में 243 में से राजद 145 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। और 70 सीटों की मांग को लेकर अड़ी कांग्रेस को 62 सीटों के साथ ही संतोष करना पडेगा। वहीँ 2015 में बिहार के विधानसभा चुनावों में सीटों का समीकरण थोड़ा अलग था 2015 में राजद 100 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि कांग्रेस 43 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमे से राजद ने 80 सीटें और कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
क्या होगा वाम दलों का ?
वाम दलों का पाला तो लगभग तय है लेकिन उनके बंटवारे का सही फार्मूला अभी तक तय नहीं हो पाया था । आपको बता दें सीटों का सही फार्मूला न तय होने के कारण भाकपा ने पहले ही 30 सीटों पर अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर दी है। लेकिन खबर ये है की अब वाम दाल महागठबंधन के साथ जाएंगे जिसमे भाकपा और माकपा दोनों को ही 5-5 सीटें दी जा रही हैं। वहीँ 2015 के विधानसभा के चुनाव में 3 सीटें जीतने और 21 सीटों पाए तीसरे नंबर पर रहने वाली माले को 25 सीटें दी जा सकती हैं।
झामुमो ,सपा और वीआईपी को कितनी सीटें ?
हेमंत सोरेन की झामुमो को २ सीटें मिलेंगी जब वहीँ मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 9 सीटें दी जा सकती हैं। हुए वहीँ समाजवादी पार्टी को कितनी सीटें दी जानी है और उसे कहाँ से चुनाव लड़ाना है इसका फैसला राजद ही करेगा हालांकि 1-2 सीटें इधर-उधर हो सकती है, लेकिन खबर ये है की सीटों के बंटवारे (finalises seat distribution in bihar )का फॉर्म्युला इसी आधार पर तय किया जाएगा हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और संभावना है की जल्दी ही सभी पार्टियां एक मंच पर आकर इस बात की घोषणा कर सकती है।
सूत्रों की माने तो किसको कितनी सीटें मिलनी है फार्मूला लगभग तय है लेकिन अभी तक कांग्रेस और राजद में यह तय नहीं हो पाया है की कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा, साथ ही अन्य सहयोगी पार्टियों से भी महागठबंधन नेतृत्व की बात चल रही है। और उम्मीद है की जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा हो जायेगी।
यह भी पढ़े :-बिहार से आयी शर्मनाक घटना, दरिंदों ने युवती का बलात्कार कर कीचड़ में दबाया