आईपीएल में आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की भिड़ंत कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगी।
दिल्ली की तरफ से संभावित खिलाड़ियों की सूचि जारी कर दी गयी लेकिन रविचंद्रन आश्विन के खेलने पर संशय बना हुआ है क्यूंकि आश्विन अपने पिछले मैच के दौरान घायल हो गए थे जिसकी वजह से उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है। दोनों ही टीम ३ मैच में २ जीत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है। नेट रन रेट के अनुसार दिल्ली की टीम दूसरे पायदान पर काबिज है।
आज शाम होने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जीतने वाली टीम अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लेगी। शारजाह के मैदान पर इस साल दोनों ही टीमों का पहला मैच होगा। हर बार की तरह इस मैच में भी दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर पर सभी की नजर रहेगी आंकड़ों के अनुसार कोलकाता के गेंदबाज़ आंद्रे रसेल दिल्ली के कप्तान को पिछली 48 गेंदों में ४ बार पवेलियन भेज चुके है।
शारजाह का मैदान पर आज का मुक़ाबला दिलचस्प रहेगा बल्लेबाजी को लिए यह पिच स्वर्ग कही जाती अंतिम ओवर में इस पिच पर रन रेट 13 प्रतिशत से ज्यादा का रहता है जिसका फायदा कोलकाता के बल्लेबाज़ों को मिल सकता है।
संभावित टीम:–
दिल्ली डेयरडेविल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरॉन हेतम्येर, मार्कस स्टोइनिस, अक्सर पटेल, आर आश्विन/अमित मिश्रा, कागिसो रबादा, अनृच नोर्त्जे, इशांत शर्मा
कोलकाता के लिए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हरफनमौला खिलाडी आंद्रे रसेल पर सभी की नजर रहेगी जिस प्रकार से वो अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से हर मुश्किल घडी में टीम की मदद कर रहे है।
कोलकाता नाईट राइडर्स
शुबमान गिल, सुनील नरेन्, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c&wk), इयान मॉर्गन, आंद्रे रसल्ल, पैट कम्मिंस, शिवम् मव , कमलेश नगरकोटी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती