भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya Tweets) एक बार फिर से विवादों में हैं और इस बार वो हाथरस (Hathras Case) कांड में किये एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं
अमित मालवीय(amit malviya Tweets) ने एक वीडियो शेयर किया कथित रूप से वह वीडियो हाथरस की उसी लड़की का है जो हाथरस बलात्कार की पीड़िता है। और बाद में उसकी मौत हो गयी। यह खबर जब महिला आयोग तक गयी तो उन्होंने इसको गैर कानूनी कहा है
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़ राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा की अगर वो वीडियो रेप पीड़िता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और साथ ही साथ गैर कानूनी भी है ,आपको बता दें भारतीय दंड संहिता के अनुसार किसी भी पीड़िता की तस्वीर को ऐसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता चाहे वह मामला अभी तक संदिग्ध ही क्यों न हो।
क्या कह रहे हैं अमित मालवीय ?
आपको बता दें अमित मालवीय (Amit Malviya Tweets) हाथरस मामले को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं और यह बताने में लगे हुए हैं की यह मामला यौन हिंसा का है ही नहीं
एक ट्वीट में अमित मालवीय ने यह भीं कहा 19 सितंबर को कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन से मिलने के बाद फिर 22 तारिख को यौन शोषण का आरोप जुड़ा वो यहीं नहीं रुकते हैं उन्होंने २ अक्टूबर को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमे उन्होंने बताया की ये लड़की की माँ का घटना के तत्काल बाद का बयान है
अमित मालवीय अपने सभी ट्वीट्स में यह बताने की कोशिश कर रहे हैं की उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े :-हाथरस कांड पर घिरी सरकार,निलंबित किये शीर्ष अधिकारी
भाजपा के एक और विधायक के विवादित बोल
भाजपा के एक और नेता ने हाथरस को लेकर बयान दिया है समाचार एजेंसी ANI ने इस बयान का वीडियो ट्वीट किया है वीडियो में विधायक जी हाथरस की घटना को लेकर ही बोलते हुए नज़र आ रहे हैं “इस तरह की घटनाओं को संस्कार से ही रोका जा सकता है ये शाशन और तलवार स नहीं रुक सकती माँ बाप को चाहिए की अपनी जवान बेटियों को संस्कारित वातावरण में रहने चलने और शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाना चाहिए ये सरकार का भी धर्म हैं और परिवार का भी। आपको बता दें की भाजपा के नेता के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।