कल महागठबंधन (Bihar Grand Alliance) की बैठक को बीच में छोड़ कर जाने के बाद VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। मुकेश साहनी ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उनके समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है। साहनी ने पत्रकारों को बताया की तेजस्वी यादव ने आगामी विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी को 25 सीटे देने का भरोसा दिलाया था परन्तु अन्य दलों के दबाव में वो अपनी बात से मुकर गए। आपको बताते चले की बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक में VIP पार्टी ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया था।

VIP कार्यकर्ताओ का फूटा गुस्सा

बैठक में VIP पार्टी को तय सीटे नहीं मिलने पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। कार्यकर्ताओ ने आगामी विधानसभा (Bihar Assembly Election )चुनाव में राजद को वोट न देने का एलान कर दिया जिसका असर महागठबंधन पर पड़ सकता है। मुकेश सहनी ने राजद पर अति पिछड़ों के पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज से होने के कारण राजद ने धोखा दिया है। अति पिछड़ा वर्ग के लोग राजद को इस चुनाव में इसका जवाब देंगे।

आज वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कल राजद के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा मंच पर बुलाकर उन्हें अपमानित करने का करारा जबाब दिया। साहनी ने कहा तेजस्वी यादव खुद को ठेठ बिहारी कहते है लेकिन अपनी बात से पलट जाते है,साहनी ने आगे राजद नेता पर हमला बोलते हुए कहा आपका डीएनए कितना शुद्ध है बिहार की जनता सब जानती है।

लालू यादव जी के सिद्धांतो पर चलता हूँ

आगे उन्होंने कहा कि वह राजद के सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी के सिद्धांतो पर चलता हूँ उन्हें अपना आदर्श मानता हूँ इसलिये
मै युवाओं के लिए,समाज की लिए सभी कुर्बानियां देकर भी तेजस्वी यादव के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने मेरे पीठ पर ख़ंजर भोंकने का काम किया है। जो भाई का नहीं हुआ वो जनता का नहीं हो सकता

यह भी पढ़े :-महागठबंधन में दरार,छोटे दल करेंगे बड़ा धमाका,दिनभर बैठकों का दौर जारी

मुकेश साहनी ने आगे कहा कि मैं उपेन्द्र कुशवाहा जी हो या पप्पू यादव हो मैं सभी का सवागत करता हूँ ।युवाओं ,अपने गरीब समाज और मैं अपने सिद्धांतों पर चुनाव लड़ूँगा ।मैं किसी के साथ अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नही करूँगा।
आपको दें कि वहीं मुकेश साहनी ने तेजस्वी के परिवार पर भी जमकर हमला बोला कहा जो अपने बड़े भाई का नहीं हुआ वो तेजस्वी यादव समाज और अपने दल का नही हो सकता है।
मुकेश साहनी ने कहा मैं सभी 243 सीटो पर चुनावो को लड़ने का काम करूंगा ।कल मैं अपने स्टैंड का पूरा एलान ,करूँगा। आपको बता दे की मुकेश साहनी पप्पू यादव और उपेन्द्र कुशवाहा के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का विकल्प बिहार की जनता को दे सकते ह। वही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पप्पू यादव के साथ गठबंधन का एलान कर दिया है।