बिहार चुनाव से ठीक पहले बिहार से बड़ी आयी है राजद के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मल्लिक की उनके पूर्णिया स्थित आवास पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है अल सुबह करीब 6 बजे नकाबपोश तीन अपराधी दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरे के पलंग पर बैठे शक्ति मल्लिक को तीन गोली मार दी। गोली शक्ति मल्लिक के सर और छाती में लगी है और धारदार हथियार से भी हमला किया। अपराधियों ने भागने के क्रम में शक्ति मल्लिक की पत्नी पर भी हमला किया जिसमें वो बाल बाल बच गई। हमले के बाद परिजन नेता को अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजनों के आरोप लगाया है की राजद के ही कुछ बड़े नेताओ ने सचिव की हत्या करवाई है।
तेजस्वी यादव पर लगाया आरोप
शक्ति मल्लिक परिजनों ने हत्या का आरोप तेजस्वी यादव,साधु यादव,अनिल साधु और कालो पासवान सहित कई राजद नेता पर लगाया है ।साथ ही बताया कि रानीगंज विधानसभा से शक्ति मल्लिके चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही शक्ति मल्लिक को राजद से निकाल दिया गया था। राजद से निकालने का कारण परिजनों ने बताया की राजद के टिकट के लिए तेजस्वी यादव द्वारा 50 लाख की मांग की गई थी रुपये नही देने पर उन्हें राजद से निकाल दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा खुद दल बल के साथ सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल और खोका बरामद किया गया है साथ ही शक्ति मल्लिक का एक लाइसेंसी पिस्टल मिला है। उन्होंने आगे बताया कि पूरे मामले की जाँच पड़ताल के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
वीडियो हुआ था वायरल
Bihar: A former state secretary of Rashtriya Janata Dal (RJD) was shot dead in Purnia district, earlier today.
“Three men shot dead Shakti Malik at his residence this morning. A case has been registered and further investigation is underway,” says DSP Anand Pandey pic.twitter.com/n9F7bizDPe
— ANI (@ANI) October 4, 2020
आपको बता दे हाल ही में शक्ति मल्लिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था जिसमे तेजप्रताप यादव उनसे टिकट के बदले ५० लाख रुपया मांगने का भी आरोप लगाया था मना करने पर उनके साथ गाली गलोच और जाती सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया थ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ थ। वीडियो में शक्ति मल्लिक ने अपनी जान को खतरा भी बताया था।
घटना ने लिया राजनीतिक रंग
पूर्णिया में पूर्व राजद नेता शक्ति मलिक की हत्या का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। घटना पर भाजपा और जदयू ने तेजस्वी पर हमला बोला। वही भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी यादव से पूछा “का तेजस्वी जी, एहि तरे ‘समाजवाद’ आई?‘ जदयू के प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा की तेजस्वी यादव की पार्टी में इसी प्रकार की खरीद फरोख्त आम बात है।अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदाय से तेजस्वी की ऐसी नफरत कि उन्हें जातिसूचक गाली दी गई।
यह भी पढ़े। :-VIP अध्यक्ष का तेजस्वी पर पलटवार,कहा जो भाई का ना हो सका जनता का क्या होगा