देश इस वक़्त हाथरस गैंगरेप काण्ड को लेकर काफी गुस्से में है देश में अलग अलग शहरों में अलग अलग संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है बीते दिन को राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी भी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे वहीँ दूसरी तरफ योगी सरकार ने भी सीबीआई जांच की सिफारसिश कर दी है लेकिन देश में बही भी बलात्कार और यौनिक हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक लड़की के साथ बलात्कार हुआ तो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसपर सवाल किया तो इस सवाल का जवाब देते हुए भूपस बघेल के नेतृत्व वालीं सरकार में काबीना मंत्री शिव ढहरिया ने उसे छोटी घटना करार दे दिया इस घटने पर जब विवाद हुआ तो उन्होंने सफाई देते हुए कह दिया की नहीं मैंने कभी उस घटना को छोटी घटना नहीं कहा।

आपको बता दें की मंत्री जी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमन सिंह और बलरामपुर वाली घटना को लेकर सवाल हुआ तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की रमन सिंह को सही जानकारी नहीं है बड़ी घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई है न की हमारे यहाँ हमारे यहाँ की घटना उस तरह की घटना नहीं है अगर उन्हें सवाल पूछना है तो हाथरस को लेकर क्यों नहीं कुछ बोलते रमन सिंह जी की जुबान क्यों बंद है. उनको ये जवाब देना चाहिए कि हाथरस में जो घटना हुई, क्या वो अच्छा हुआ है. उसके लिए वो ट्वीट नहीं कर रहे हैं. एक छोटी घटना कोई हो गई बलरामपुर में यहां, छत्तीसगढ़ में. वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा कोई दूसरा काम नहीं कर रहे हैं।

आपको बता दें सोशल मिडिया पर यह विडिओ काफी वायरल हो रहा है और इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ छत्तीसगढ़ में उनका विपक्षी दल शिव कुमार डहरिया को मंत्रिमंडल से निकालने की मांग कर रहा है।