बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) में इस बार चर्चाओं का दौर है ,और चर्चाएं हैं की थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। महागठबंधन और एनडीए गठबन्धनं में किसको कितनी सीटें मिलेंगी? कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा ये सभी चर्चाएं अभी चल ही रही है की बिहार चुनाव में चर्चा का केंद्र पुष्पम प्रिया भी बन गयी हैं, पुष्पम प्रिया का पूरा नाम पुष्पम प्रिया चौधरी है, इन्होने फैसला किया है की इस बार वो बिहार विधानसभा की बायंकीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें पुष्पम प्रिया प्लुरल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और ज़ाहिर है की वो इसी पार्टी से चुनाव भी लड़ने वाली हैं और इस वक़्त वो बिहार का दौरा करती नज़र आ रही हैं पुष्पम प्रिय ने लालू और नितीश दोनों को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है उन्होंने कहा है की मैं सम्मानपूर्वक चाहती हूँ की इस ऐतिहासिक से दोनों नेता उनके खिलाफ अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारें।
कौन हैं पुष्पम प्रिया (Pushpam Priya Chaudhary)?
दरभंगा जिले की रहने वाली पुष्पम प्रिया (Pushpam Priya Chaudhary)JDU नेता और पूर्व MLC विनोद चौधरी की बेटी हैं इन्होने अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई दरभंगा से ही की है और अपनी आगे की मास्टर डिग्री तक की पढ़ाई प्रसिद्द विश्वविद्यालय लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में कर के लौटी हैं। और साथ ही अब वो अपनी पार्टी “प्लुरल पार्टी” की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं पुष्पम प्रिया ने बाकायदा अखबारों में पहले पन्ने पर विज्ञापन देकर अपनी दावेदारी दी और साथ ही खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया। आपको बता दें पंख लगा हुआ घोड़ा इनकी पार्टी का लोगो है और पुष्पम बिहार को भी इसी तरह के पंख लगाकर विकास की उड़ान देने का वादा कर रही हैं।
पुष्पम प्रिया ने अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत मार्च महीने में नितीश कुमार के इलाके से यानी की उनके गृह राज्य नालंदा से किया जनसंपर्क अभियान की शुरुआत के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि ‘प्लूरल्स’ पार्टी का प्लान एकदम साफ है, वैश्विक शिक्षा और जमीनी अनुभव की साझेदारी हो ताकि बिहार में कृषि क्रांति, औद्योगिक क्रांति और नगरीय क्रांति की एक नई कहानी लिखी जा सके., पुष्पम प्रिय का ये भी कहना है की बिहार में लम्बे आरसे से कोई अच्छा नेता नहीं आया है इसीलिए वह मैदान में उतरना चाहती है।
पुष्पम प्रिया कैसे कर रही हैं चुनाव प्रचार ?
पुष्पम प्रिया(pushpam priya chaudhary) अलग अंदाज़ में चुनाव प्रचार करती नज़र आ रही हैं वो अपने चुनाव प्रचार का पूरा ब्यौरा अपने फेसबुक पेज पर भी देती रहती हैं पुष्पम प्रिय अपने फेसबुक पेज पर काफी एक्टिव रहती हैं उन्होंने नितीश कुमार को चुनाव लड़ने की चुनौती भी अपने फेसबुक पेज से ही दी थी, हालांकि अगर सिर्फ चुनाव प्रचार की बात करें तो भी उनका अंदाज़ थोड़ा अलग है अपनी फेसबुक पर डाली एक तस्वीर में वो एक मुट्ठी चावल, एक सिक्के और एक लाल कपडे के साथ नज़र आ रही हैं, जो की वह रुक्मिणी नाम की किसी महिला से क़र्ज़ के रूप में ले रही हैं। पुष्पम प्रिया ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक पेज से दी है।
ना उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन! स्टेरीओटाइप तोड़िए, किसी जाति-धर्म के हों, पुरुष-स्त्री-ट्रांसजेंडर, विवाहित-अविवाहित हों, खोंयछा दें, बिहार के भविष्य के लिए – ताकि कोई बिहार को पिछड़ा न कहे, ताकि बिहार को बीमारु कहने की हिम्मत न हो, ताकि बाहर बिहार का स्वाभिमान दमकता रहे! pic.twitter.com/uygd3MhBgU
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 4, 2020
बिहार की ज़मीन जनआंदोलनों और जन नेताओं की धरती है अब ऐसे में सवाल है की बिहार की जनता राजनीति में आये एक नए चेहरे को कितना पसंद करती है।