कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के 15 ठिकानो पर कल सीबीआई ने छापेमारी की डीके शिवकुमार (CBI Raid DK Shivkumar)के भाई व् सांसद डीके सुरेश के घर भी छापामारी की गयी है पूरी जानकारी आपको बता दें की यह छापे मुंबई के 1 ,दिल्ली के 4 और कर्नाटक के 9 ठिकानों पर मारे गए। और सीबीआई ने इस मामले कांग्रेस सरकार के मंत्री और अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
क्या है आरोप ?
डीके शिवकुमार(DK Shivkumar) समेत उनके भाई पर भी यह आरोप हैं की उन्होंने अपनी आय से ज्यादा संपत्ति जमा कर के रखी है। आपको बता दें इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है पिछले साल भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और फिर यह जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। जिसके बाद सोमवार को यह छापेमारी की गयी। आपको बता दें की पिछले दो साल से ज्यादा समय से वह ईडी और सीबीआई की रडार पर थे।
यह भी पढ़े:-बलात्कार पर बिगड़े कांग्रेस मंत्री के बोल,कहा बलात्कार छोटी घटना

कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाते हैं शिवकुमार।
आपको बता दें की डी के शिवकुमार को कांग्रेस का संकटमोचक भी कहा जाता है। डीके के नाम से मशहूर शिवकुमार को रिसोर्ट पॉलिटिक्स का जनक कहा जाता है। ऐसा बताया जाता है की डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत जहां दी थी जिन 14 विधायकों ने स्तीफे दिए थे शिवकुमार (DK Shivkumar) ने उन सभी के इस्तीफे फाड़ दिए थे। यही नहीं पिछले साल (2018) नवंबर में कर्नाटक में हुए 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया था कि डीके शिवकुमार चुनावी प्रबंधन के भी जनक हैं।
#UPDATE: Central Bureau of Investigation (CBI) seizes around Rs 50 Lakhs cash during searches at the premises of
Karnataka Congress chief DK Shivakumar & his brother-MP, DK Suresh. More details awaited. https://t.co/aiNvgNYybX— ANI (@ANI) October 5, 2020
कांग्रेस को दिया काफी धन
आयकर विभाग ने आर्थिक घटनाओं के सम्बन्ध में विशेष कोर्ट को दी गयी अपनी शिकायत में कहा की शिवकुमार ने कांग्रेस पार्टी को बेहिसाब धन दिया है आयकर विभाग ने अपनी शिकायत में कहा की 1 जनवरी 2017 को वी. मुलुकुंड ने एआईसीसी ऑफिस में खुद 3 करोड़ रुपयों की डिलिवरी की थी। शिवकुमार (DK Shivkumar) और सुनील शर्मा के निर्देश पर इस कैश की डिलिवरी की गई। और काफी मात्रा में हवाला चैनल पर पैसा लगाने की जानकारी दी फिर इसी सम्बन्ध में आईटी विभाग ने शिकायत दर्ज कर कार्यवाही आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़े:-कौन हैं पुष्पम प्रिया?जिसने खुद को बिहार मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया