बिहार में नहीं रुक रही यौन हिंसा
पूरे देश में बलात्कार को लेकर इतनी कड़े विरोध के बाद भी यौन हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं बलात्कार की ये दिल दहला देने वाली घटना बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में हुई है । जहाँ रविवार की सुबह छोटी वच्ची के साथ दुष्कर्म की एक घटना होने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
मदरसे से पढाई कर के आ रही थी बच्ची
बता दें कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा रविवार को मदरसा से पढ़ाई कर के घर लौट रही थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो युवकों ने छात्रा को जबरदस्ती पकड़ लिया और उसे सड़क किनारे स्थित खेत में ले गए। जहाँ वो बच्ची चीखती रही चिल्लाती रही लेकिन उन दोनों दरिंदों ने बारी बारी से छात्रा के साथ बलात्कार किया। इसी बीच उसी रास्ते से छात्रा का भाई कीसी काम से जा रहा था। बच्ची के चिल्लाने का शोर सुनकर जब वह वहां पंहुच गया। उसे देखा तो दोनों युवक वहां से भाग निकले । पीड़िता के भाई ने अपनी बहन की स्थिति देख कर तुरंत परिजनों को बुलाया और घटित घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय मुखिया के पुत्र को दिया । जब इसकी खबर मुखिया को मिली तो उसने मामले को शांत करने को उसने आरोपी लड़के से शादी करा देने की बात कहीं। पर परिजनों ने इनकार कर दिया।
यह भी पढ़े :-बिहार से आयी शर्मनाक घटना, दरिंदों ने युवती का बलात्कार कर कीचड़ में दबाया
घंटों बाद भी नहीं आयी पुलिस
बहुत देर तक पुलिस नहीं आयी तब परिजनों ने ही पीड़ित छात्रा को स्थानीय पीएचसी [सोनबरसा ] में भर्ती कराया जहां छात्रा गंभीर स्थित देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे सोनबरसा सीएससी के चिकित्सा डॉ राजीव रत्न एवं नर्स ने बताया कि लड़की के अंदरूनी भाग में गंभीर जख्म है और काफी खून बह रहा है. इधर परिजनों का कहना है की स्थानीय पुलिस भी अभी तक हम लोगों के पास नहीं आई है परिजन स्वय पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए हैं अब सवाल उठता है की 4 दिन भी नहीं गुजरे हैं हाथरस की घटना को हुए परंतु पुलिस उस घटना से भी कोई शिक्षा नहीं ले रही है।