बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियो के नाम की घोषणा शुरू कर दी है आपको बता दें की सीट शेयरिंग को लेकर लम्बे राजनितिक चहल-पहल के बाद जेडीयू और भाजपा में सीटों का समीकरण तय हो गया है। और इसी के साथ जेडीयू ने 16 जिलों में होने वाले पहले चरण के चुनाव जो कि अक्टूबर की 28 तारिख को होने वाले हैं उसके लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उनकी लिस्ट जारी कर दी है। जेडीयू ने अभी तक अपने 12 प्रत्याशियों को सिंबल दिया है।

तय प्रत्याशियों के नाम:-

मसौढ़ी से नूतन पासवान,
कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा,
बेलहर से मनोज यादव,
नवादा से कौशल यादव,
जमालपुर से शैलेश कुमार
नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी
जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा,
रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह,
मोकामा से राजीव लोचन,
बरबीघा से सुदर्शन,
झाझा से दामोदर रावत,
सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल

बागी विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट
आपको बता दें की नितीश कुमार ने पहले ही कह दिया था वह इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में बागी विधायकों को टिकट नहीं देंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया की यह जानकारी पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं तक भी पहुंचा दी गयी है।

यह भी पढ़े :-बिहार में चला चुनाव आयोग का डंडा,पूर्व प्रत्याशियों पर लगी चुनाव लड़ने पर रोक,जाने कौन है शामिल

खबर यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)भी आज शाम तक अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बताया जा रहा है नाम तय हो गए हैं सब ऐलान करना बाकी है। रविवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक भी हुई थी। इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे इसी बैठक में यह फैसला लिया गया।