बिहार में विधान सभा चुनावो का बिगुल बज चूका है। सभी राजनैतिक दल चुनाव के लिए कमर कस चुके है। लेकिन महागठबंधन की और से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद मुखिया तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव समेत मुश्किलों में घिर चुके है। रविवार को पूर्णिया के मुर्गी रोड फॉर्म रोड स्थित राजद के पूर्व सचिव व दलित नेता शक्ति मल्लिक के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने मल्लिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी|
पूर्णिया में दलित नेता की हत्या के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (FIR Against Tejasvi Yadv ) समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने शक्ति मलिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शक्ति की पत्नी के बयान पर हाट थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव, अनिल साधु, कालो पासवान, मनोज पासवान सहित छह लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। विशाल शर्मा ने बताया कि हाल ही में आरजेडी से निष्कासित कर दिए गए मलिक पड़ोसी जिले अररिया के रानीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।इस हत्याकांड को लेकर एनडीए लगातार तेजस्वी यादव को घेर रहा है।
यह भी पढ़े:-चुनाव से पहले मुश्किल में घिरे तेजस्वी यादव,अपनी ही पार्टी के नेता की हत्या का आरोप
उन्होंने कहा कि शक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दलित नेता ने तेजस्वी यादव पर टिकट के बदले 50 लाख रूपए मांगने का आरोप लगाया था। पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने बताया वीडियो की जांच की जा रही है। शर्मा ने बताया कि संगीन मामलों में परिजन के आरोप पर ही एफआईआर दर्ज किया जा सकता है। एसपी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो तेजस्वी और तेजप्रताप से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम लगातार काम कर रही है और अपराधी के भागने के दौरान सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है।