बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ राजनितिक उठापटक के बाद टिकट बांटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बड़े सामजिक मंचों से अक्सर परिवार वाद का विरोध करने वाले लोगों ने परिवार के लोगों को ही टिकट दिया है आपको बता दें राजद और जदयू दोनों पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट ज़ारी करनी शुरू कर दी है , बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए दोनों पार्टियों ने कवायद तेज़ कर दी है। और अब तक जो भी टिकट बांटे गए हैं उनसे ये साफ़ ज़ाहिर होता है की राजद और जीतन राम मांझी की पार्टी “हम” ने अबतक टिकट बांटने में पहली प्राथमिकता अपने परिवारों को दी है।
आरजेडी में कैसे हुआ टिकट वितरण ?
आरजेडी में टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और परिवार के लोगों को मिलने वाले टिकट की संख्या अभी बजी काफी ज्यादा है आपको बता दें की राष्ट्रीय जनता दल के राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह रामगढ़ से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि सिंह को ओबरा विधान सभा से, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी सौम्या प्रकाश को तारापुर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा, दो बाहुबली और बलात्कार के मामले में दोषी राजभल्लव यादव की पत्नी विभा देवी नवादा और बलात्कार के एक मामले में फ़रार चल रहे अरूण यादव की पत्नी किरण देवी संदेश से पार्टी की उम्मीदवार होंगी.
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने कैसे बांटा टिकट ?
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी “हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा” जो की एनडीए के पूर्व सहयोगी भी थी इस बार भी उन्हें बंटवारे में सीटें मिली हैं उन्होंने भी टिकट बांटने में अपने परिवार को जम कर प्राथमिकता दी है। वो ख़ुद तो इमामगंज से अपनी क़िस्मत की आज़माइश करेंगे, मखदुमपुर सीट से उनके दामाद देवेंद्र मांझी और बाराचट्टी से उनकी समधिन ज्योति देवी मैदान में होंगी. ज्योति देवी इस सीट से एक बार जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव भी जीत चुकी हैं।
आपको बता दें की मंगलवार यानी आज सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट बिहार विधानसभा में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए करेंगी यह फैसला पार्टियों के संयुक्त सम्मेलन में लिया जाएगा।