हरियाणा की मशहूर गायिका और अपने डांस विडियोज से लोगों का दिल जीतने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhaary Baby) मां बन गई हैं। आपको बता दें कि सपना ने एक बेटे को जन्म दिया है। यह खबर सुनकर सपना के फैन्स काफी खुश हैं। सपना के मां बनने की खबर उनके पति वीर साहू ने फेसबुक के जरिए लोगों तक पहुंचाई। उन्होंने बताया कि सपना और उनका बच्चा एकदम स्वस्थ है।
सपना के पति वीर साहू ने फेसबुक लाइव पर यह खुशखबरी देते हुए कहा-“जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े…वे सुण ल्यो…थारे लिए बहुत खुशी की बात है…मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है। आज मैं केवल सिंगर कलाकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार परिवार वाला गृहस्थ बोल रहा हूं”।
सपना चौधरी आए दिन अपने डांस विडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती हैं। वहीं उनके मां बनने की खबर ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। जहां सपना के फैन्स उन्हें दुल्हन के रूप में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे वहीं उनके लिए यह खबर काफी हैरानी भरी रही क्योंकि अभी तक सपना ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा। सपना चौधरी के मां बनने की खबर से ट्रोलर्स ने उनकी शादी को लेकर सवाल उठाए। वीर साहू ने फेसबुक लाइव पर ट्रोलर्स को लेकर काफी नाराज भी दिखे और जमकर अपनी भड़ास निकाली।ट्रॉलर्स को जवाब देते हुए वीर साहू ने कहा कि वे अपनी निजी जिंदगी में किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते। क्यों वे बताएं कि उन्होंने शादी कर ली और उन्हें पब्लिसिटी नहीं चाहिए।
बता दें कि वीर हिसार के रहने वाले हैं। खबरों के अनुसार वीर और सपना की शादी जनवरी में हुई थी। सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।