बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए दोनों की ही तस्वीर अब साफ़ हो गयी हैअब सभी पार्टियां धीरे धीरे अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट सार्वजनिक करना शुरू कर चकी हैं। आपको बता दें एनडीए गठबंधन का हाल तो लोजपा ने इस गठबंधन से अलग होने का फैसला कर लिया और कहा की जदयू के खिलाफ वो मैदान में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी लेकिन आगे उन्होंने यह भी कहा की वो भाजपा के खिलाफ अपना कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारेगी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आगे कहा की उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही काम करना है।
लेकिन इस सब के बाद अब बिहार में नामांकन का सिलसिला ज़ोरों से शुरू हो चूका है कारण कि नामांकन को लेकर अब मात्र दो दिन ही बचे हैं. आज से 16 जिलों के 71 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशी नामांकन को जुट जाएंगे. इन दो दिनों में कई दिग्गज समेत विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करेंगे. भाजपा और लोजपा के अलग होने के बाद राजनितिक विश्लेषकों का कहना है की इससे भाजपा को फायदा होने वाला है लेकिन किसको कितना फायदा होता है इसका फैसला तो चुनाव के नतीजे ही करेंगे।
एनडीए गठबंधन ही भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की स्पीच या तस्वीर का इस्तेमाल करेगा, जिसमें नंबर वन स्टार प्रचारक हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi हैं- डॉ @sanjayjaiswalMP pic.twitter.com/JxBzM6y1pX
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 7, 2020
वहीँ दूसरी तरफ आपको बता दें की बयानबाज़ियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के नेताओं ने कहा है की हमारे 40 स्टार प्रचारकों में से किसी का भी नाम प्रचार में नहीं उपयोग किया जाना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी हमारे सभी प्रचारकों में से पहले नंबर पर है उनका नामया उनका भाषण दिखा कर या तस्वीर दिखा कर वोट मांगने की कोशिश की या अगर एनडीए के अलावा कसी और दल ने किया तो हम fir भी कर सकते हैं यह बात भाजपा बिहार ने अपने ट्विटर हैंडल से की है।