मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty get bail) की बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत मंज़ूर कर ली है। यह ज़मानत रिया को एक लाख के निजी मुचलके पर मिली है। वहीँ अभिनेत्री के भाई शैविक चक्रवर्ती की ज़मानत कोर्ट ने ना मंज़ूर कर दी है। रिया के साथ ही कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जमानत दे दी है। आपको बता दें रिया करीब एक महीने से NDPS ऐक्ट के तहत भायखला जेल में बंद थीं।एनसीबी ने से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
हाई कोर्ट ने शर्त पर दी है जमानत
हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को शर्तों के साथ ज़मानत दी है कोर्ट ने फील अभिनेत्री को सख्त निर्देश देते हुए कहा है की ज़मानत के 10 दिन बाद तक रिया चक्रवर्ती को रोज़ पुलिस स्टेशन में हाज़िरी देनी होगी ,कोर्ट ने विदेश न जाने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए कोर्ट ने कहा की रिया बिना कोर्ट की इज़ाज़त के विदेश नहीं जा सकती है और ना ही मुंबई से बाहर आगे कोर्ट ने यह भी कहा की उन्हें अपना पास पोर्ट भी जमा करवाना होगा।
कोर्ट ने बढ़ा दी थी न्यायिक हिरासत
आपको बता दें की मंगलवार को ही कोर्ट ने रिया और शैविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी और इन दोनों की ज़मानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी। विशेष सरकारी वकील अतुल ने बताया की कोर्ट ने रिया और शैविक चक्रवर्ती को 20 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है इससे पहले भी विशेष अदालत उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर चुकी है। आपको बता दें की रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27A के कारण जमानत नहीं मिल रही थी।
क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला आपको बता दें की मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही इस मामले में एक नया मोड़ आया जब इसमें ड्रग्स कनेक्शन निकला और पूरे बॉलीवुड में अबतक इसको लेकर लगातार बहस ज़ारी है आगे आपको बता दें की इसको लेकर अबतक अलग फिल्म अभिनेताओं से पूछ ताछ हो चुकी है जिनमे श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण ,सारा अली खान और रकुल प्रीत हैं