हाथरस रेप केस पर बयानबाज़ियों का सिलसिला नहीं रुक रहा हर रोज़ इस केस में नए खुलासे होते जा रहे हैं प्रसाशन द्वारा लाश को परिजनों की मर्ज़ी के बिना जला देने पर पूरे देश व् प्रदेश में गुस्से का माहौल है। एक तरफ खबर ये है की भाजपा के सांसद आरोपियों से मिलने जेल पहुंचे वहीँ और खबर यह भी है की एक महापंचायत में सभी आरोपियों को निर्दोष बताया गया वही दूसरी तरफ विपक्ष के नेता सड़कों पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ योगी सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। वहीँ इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने ?
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हाथरस में एक बड़ी साजिश रची जा रही थी। हम किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। सीएम योगी ने बुधवार को उन्नाव के बांगरमऊ सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान ये बातें कहीं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष हाथरस के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। एक तरफ सरकार विकास के काम में लगी है, वहीं ये लोग षड्यंत्र रच रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा की झूठे नारों के आधार पर जाति क्षेत्र और धर्म के नाम पर समाज को आपस में बांटने वाले लोग आज भी अपनी विभाजनकारी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे लोगों को विकास होता हुआ देख के अच्छा नहीं लगता। शासन की योजनाएं अच्छी नहीं लगती और इसीलिए यह कारण है की ये लोग प्रतिदिन षड्यंत्र पर षड्यंत्र रचते जा रहे हैं और उतार प्रदेश में विकास कार्य नहीं होने दे रहे हैं योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए यह भी कहा की ये लोग कहते हैं की हम दंगा कराएँगे कुछ लोग इधर मरेंगे कुछ लोग उधर मरेंगे फिर हमारे नेता जाएंगे और राजनीति करेंगे लेकिन। आगे उन्होंने यह भी कहा की इन नमूनों के सभी कृत्य धीरे धीरे जनता के सामने आते जा रहे हैं।