बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने यह जानकारी सांझा कर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा और सावधानियां बरतने को कहा।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अर्जुन ने कहा कि “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस हफ्ते मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं वापस काम पर लौटने के लिए उत्साहित हूं। आप सभी की प्राथनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया। यह वायरस बहुत गंभीर है मैं आप सभी से यह प्राथना करता हूं कि इस गंभीरता से लें।”
अर्जुन ने अपनी पोस्ट में सभी से मास्क पहनने की अपील की और बीएमसी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि “शुक्रिया बीएमसी आपके सपोर्ट और हेल्प के लिए। उन सभी कार्यकर्ताओं को सलाम जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी देखरेख कर रहे हैं। हम आपके हमेशा कर्जदार रहेंगे।”
आपको बता दें कि पिछले महीने अर्जुन कपूर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद वे अपने घर पर ही क्वारेंटिन थे। अर्जुन के साथ – साथ मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद दोनों घर पर ही कुरेंटाइन रखा गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी भी उन्होंने 6 सितम्बर को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई थी।
आपको बता दें कि अर्जुन जल्द ही ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म में दिखने वाले हैं। अर्जुन को कोरोना होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई थी लेकिन जल्द ही आपको सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है।