बिहार विधानसभा चुनाव में अब विपक्ष महागठबंधन ने भी अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं, महागठबंधन में शामिल राजद और वामी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शुरू कर दी वहीं कांग्रेस ने भी देर रात को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट सार्वजनिक की आपको बता दें की कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में
कहलगांव से कांग्रेस के वरीय नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश मैदान में रहेंगे।
इसी तरह वजीरगंज से शशि शेखर,
बरबीघा से गजानंद शाही,
वारिसलीगंजसे सतीश कुमार सिंह ऊर्फ मनटन सिंह,
हिसुआ से नीतू कुमारी,
बक्सर से मुन्ना तिवारी,
बिक्रम से सिद्दार्थ,
कुटुम्बा से राजेश राम,
औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह,
सिकंदरा से सुधीर कुमार ऊर्फ बंटी चौधरी तथा करगहर से संतोष मिश्रा को टिकट मिले हैं।
लखीसराय से अमरेश कुमार अनीश, राजपुर से विश्वनाथ राम, चैनपुर से प्रकाश कुमार सिंह, बाढ़ से सत्येंद्र बहादुर, टेकारी से सुमंत कुमार अमरपुर से जितेंद्र सिंह, गया से मोहन श्रीवास्तव, चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, तथा गोबिन्दपुर से मो. कामरान को। सुल्तानगंज से ललन कुमार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।