हरियाणा की मशहूर गायक और अपने डांस विडियोज से लोगों का दिल जीतने वाली सपना चौधरी मां बन गई हैं। आपको बता दें कि सपना ने एक बेटे को जन्म दिया है। यह खबर सुनकर सपना के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। सपना के मां बनने की खबर उनके पति वीर साहू ने फेसबुक के जरिए लोगों तक पहुंचाई। उन्होंने बताया कि सपना और उनका बच्चा एकदम स्वस्थ हैं।
सपना चौधरी (sapna Chaudhary Trolls )के मां बनने की खबर से ट्रोलर्स ने उनकी शादी को लेकर सवाल उठाए। सपना के पति वीर साहू फेसबुक लाइव पर ट्रोलर्स को लेकर काफी नाराज दिखे। जब प्रशंसकों ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना चौधरी के पति वीर साहू ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। वीर साहू ने वीडियो में कहा कि ‘किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?’

साथ ही सपना के पति वीर साहू ने फेसबुक लाइव पर यह खुशखबरी देते हुए कहा- जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े…वे सुण ल्यो…थारे लिए बहुत खुशी की बात है…मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है। आज मैं केवल सिंगर कलाकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार परिवार वाला गृहस्थ बोल रहा हूं।
सपना चौधरी आए दिन अपने डांस विडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती हैं। वहीं उनके मां बनने की खबर ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। जहां सपना के फैन्स उन्हें दुल्हन के रूप में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे वहीं उनके लिए यह खबर काफी हैरानी भरी रही क्योंकि अभी तक सपना ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा। बता दें कि वीर हिसार के रहने वाले हैं। खबरों के अनुसार वीर और सपना की शादी जनवरी में हुई थी। सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।