Covid Rules for Cinema

कोरोना महामारी की वजह से पिछले सात महीने से बंद सिनेमा घरों को खोलने की गाइडलाइन्स जारी कर दी गयी है। आज यानी मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय विभाग ने सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति 15 अक्टूबर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दे दी है अपने आवास पर ही सूचना और प्रसारण विभाग मंत्री प्रकाश जावणेकर ने अपने आवास पर ही सिनेमाघरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की घोषणा की आगे संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति होगी। साथ ही मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा, ”सिनेमा घर पिछले सात महीनों से बंद हैं। वे अब 15 अक्टूबर से खुलेंगे। लोगों की सुरक्षा के लिए हमने एसओपी तैयार की है। उन्होंने कहा, ”सिनेमा घरों में 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी। एक कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही सैनिटाइजर जरूरी है। और साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा की कोरोना पर जागरूकता बढ़ाने वाली एक मिनट की शार्ट फिल्म दिखाना भी अनिवार्य होगा बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देना होगा और एक शो ख़त्म होने के बाद अगला शुरू होने से पहले पूरे हॉल को सैनिटाइज़ करना पड़ेगा।

कोरोना अपडेट आपको बता दें कि भारत पिछले 24 घंटों में 61,267 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 884 लोगों की मौत एक रिपोर्ट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल 66,85,083 मामलों में 9,19,023 सक्रिय मामले हैं, 56,62,491 ठीक हो चुके और 1,03,569 लोगों की मौत हो चुकी है।