बिग बॉस भारत में काफी पसंद किये जाने वाला एक शो है। दर्शकों को सेलेब्रिज की नोक झोंक काफी पसंद आती है। बिग बॉस-14 जल्द ही एक नया ट्विस्ट लेके आने वाला है। खबरों की मानें तो शो में जल्द ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सपना सप्पू दिख सकती हैं। सपना सप्पू को अपने फिल्मी किरदार के कारण ‘सपना भाभी’ के नाम से भी जाना जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सपना बिग बॉस में क्या तड़का लगाने वाली हैं।
शो में कंटेस्टेंट की लड़ाइयां शुरू हो चुकी हैं। ‘बिग बॉस’ के घर में अभी जहां सीनियर और फ्रेशर्स एक-दूसरे को समझने की ही कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में सपना सप्पू की एंट्री नया रुझान लेकर आ सकती है। शो में सपना सप्पू को लेकर विवाद भी हो सकता है क्यूंकि पहले सपना सप्पू (Sapna Sappu Big Boss 14) विवादित वेब शो में काम कर चुकी हैं।
कौन है सपना सप्पू
सपना सप्पू का असली नाम ज़रीना शेख है। सपना सप्पू अपने इरॉटिक वेब शो ‘सपना भाभी’ के लिए खूब चर्चा में रही है। इस शो के चार सीजन प्रसारित हो चुके हैं। इसी के बाद उनका नाम ‘सपना भाभी’ पड़ गया। उन्होंने बॉलीवुड, गुजराती व भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। सपना अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं। 80 और 90 के दशक में सपना सप्पू ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फ़िल्में की। जिससे उन्हें एक पहचान मिली जिसके बाद उन्होंने बी- ग्रेड की फिल्मों में काम करना स्टार्ट कर दिया था।
कैसा है ‘सपना भाभी’ का निजी जीवन
सपना सप्पू ने साल 2013 में राजेश गोयल से शादी की जो गुजरात के एक बिजनसमैन हैं। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया। 2015 में सपना और राजेश को एक बेटा हुआ जिसका नाम शौर्य है। सपना अब अपने बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं और अपने पति के साथ तलाक का केस लड़ रही हैं।