बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे को जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर उनका दर्द छलक उठा। उन्होनें लिखा कि सेवामुक्त होने के बाद हम सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूँ। लेकिन उनका कहना है कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने नहीं जा रहा हूँ। किसी को भी हताश और निराश होने की जरुरत नहीं है। वैसे भी मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। आप सब धीरज रखे।
गुप्तेश्वर पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर, यह बताया कि अब वे चुनाव नहीं लड़ रहे है। सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद। उनके फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिन्ता और परेशानी समझता हूँ।
दरअसल, यह कयास लगाए जा रहे थे कि गुप्तेश्वर पांडे बिहार (Gupteshwar Pandey) की बक्सर विधानसभा सीट से जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ सकते है जो उनका गृह नगर है। लेकिन बक्सर सीट भाजपा के पाले में चली गई। उसके बाद उनके चुनाव लड़ने पर विराम सा लग गया। अब जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दिए है। इसके साथ ही गुप्तेश्वर पांडे के चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लग गया। अब बक्सर सीट से भाजपा ने परशुराम चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
ज्ञात हो कि गत महीने उन्होनें बिहार के DGP पद से VRS लेकर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी। तब से ही उनके बक्सर से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज थी। इससे पहले 2010 में भी उन्होनें सेवा से VRS लिया था। लेकिन बाद में वापस सेवा से जुड़ गए।