महाराष्ट्र की सियासत में भाजपा और शिवसेना की राजनैतिक लड़ाई अब बिहार में भी देखने को मिल सकती है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में लम्बे समय से खींचा तानी चली आ रही है। और अब खबर ये है की शिवसेना ने अब बिहार चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट ज़ारी की है हालांकि आपको बता दें अबतक शिवसेना ने बिहार चुनाव को लेकर अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है तो ऐसे म यह कयास भी लगाए जा रहे हैं शिवसेना ने यह प्रचारकों की लिस्ट अपने राजनैतिक सहयोगी कांग्रेस के समर्थन के लिए निकाली हो।
शिवसेना के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आ जाने के बाद वह कयास लगाया जा रहा है की बिहार विधानसभा चुनाव में अब शिवसेना के ये नेता जा कर सक्रीय रूप से अपनी भागीदारी भी दिखा सकते हैं। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी सिर्फ स्टार प्रचारकों की लिस्ट ही जारी की गयी है। शिवसेना की तरफ से ज़ारी की गयी उनकी स्टार प्रचारकों के लिस्ट में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे वरिष्ठ नेता संजय राउत समेत 20 और शीर्ष के नेताओं के नाम शामिल है।
मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लोगों का गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है। ऐसे में शिवसेना भी इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेगी अब देखना यह है की क्या शिवसेना के प्रचारों से कांग्रेस को कोई फायदा होता है या नहीं। शिवसेना ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।