डिरेक्टर अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष पर ऋचा चड्डा ने 1.1 करोड़ का मानहानि का केस लगाया था जिसके चलते पायल घोष ने बुधवार को ऋचा चड्डा से माफ़ी मांग ली है। बुधवार को पायल के वकील नितिन सतपुते ने न्यायमूर्ति ए.के. मेनन से कहा कि पायल को अपने बयान को लेकर अफसोस है और यह ऋचा की मानहानि करने के इरादे से नहीं दिया गया था। ऋचा के वकीलों ने कहा कि वह (ऋचा) माफी स्वीकार करने को तैयार हैं।
क्या था मामला
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा ने पायल घोष पर यह आरोप लगाया है कि एक न्यूज़ चैनल में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते ऋचा ने बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका डाली थी जिसे 6 अक्टूबर को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था।
कहां से शुरू हुआ मामला
आपको बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप को लेकर बयान दिया था और अपनी मीटू स्टोरी शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल जैसी एक्ट्रेसेस का भी नाम लिया था। पायल ने बताया था कि अनुराग ने मेरे साथ जबरदस्ती करते वक्त इन अभिनेत्रियों का उदाहरण देकर कहा था कि वो उनके साथ बहुत कम्फर्टेबल हैं और मानहानि का केस लगाया था। अपना नाम आने पर ऋचा चड्ढा काफी भड़क गई थीं। जिसके बाद से ही उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इससे पहले ऋचा ने अपने लीगल नोटिस में लिखा था, ‘मैं एक महिला हूं और हर महिला के लिए न्याय चाहती हूं। लेकिन, एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर निराधार, बिना किसी वजूद के झूठे और निराधार आरोप लगाना गलत है।’