आज का दिन भारतीय सेनाओं के लिए बहुत ही खास है क्योंकि आज के दिन यानि 8 अक्टूबर को वायुसेना अपना गौरवशाली 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। हर बार कि तरह आज भी भारतीय वायुसेना ने हिंडन एयरबेस पर अपनी विमानी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस मौके पर कई बड़े नेताओं ने भारतीय वायुसेना को बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने भी वायु वीरों को शुभकामनाएं दीं।
देश व विदेश से मिली बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर भारतीय वायुसेना की एक वीडियो शेयर की और कहा कि “एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।
सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी भारतीय वायुसेना की शक्तियों को बधाइयां दी गयीं। जिनमें से एक अमेरिकी राजदूत केन जस्टर भी हैं। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि, ‘रक्षा सहयोग अमेरिका-भारत संबंधों की आधारशिला है क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित भारत-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करते हैं। नभः स्पृशं दीप्तम्।
क्यों मनाया जाता है वायुसेना दिवस
8 अक्टूबर, 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी जिसके उपलक्ष में वायुसेना दिवस मनाया जाता है। आज के दिन एयरफोर्स अपने खास-खास विमानों के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है। वायुसेना दिवस के मौके पर हर बार शानदार परेड और एयर शो का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें कि आजादी से पहले एयरफोर्स को RIAF यानी रॉयल इंडियन एयर फोर्स कहा जाता था। आजादी के बाद इसमें से “रॉयल” शब्द को हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया था। बता दें कि भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है।
कैसे मनाया गया 88 वां वायुसेना दिवस
हर साल की तरह भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस के अवसर पर आज गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर परेड का इंतजाम किया गया। वायुसेना ने अपने वायुयानों का प्रदर्शन करते हुए आसमानी शक्तियां दिखायीं। जिसमें राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी शामिल रहा। राफेल के बाद स्वदेशी विमान तेजस ने आसमान में फ्लाई पास्ट किया। दो चिनूक के साथ अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया। इस बार वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायुसैनिकों को सम्मानित किया।