इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से मुकेश रोशन को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। बिहार चुनाव के पहले से यह चर्चा जोरों पर थी कि महुआ सीट पर ऐश्वर्या राय तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव लड़ती दिखाई दे सकती हैं लेकिन जब जेडीयू ने अपनी सूची तैयार की तो यह साफ हो गया कि इस ऐश्वर्या चुनाव नहीं लड़ेंगी। क्योंकि जेडियू द्वारा जारी की गई लिस्ट में ऐश्वर्या का नाम नहीं है।
खबरों के अनुसार जब तेज प्रताप यादव को यह मालूम हुआ कि पत्नी ऐश्वर्या राय महुआ से चुनाव लड़ सकती हैं तो उन्होंने महुआ से अपना पत्ता साफ कर लिया। हालांकि पिछली बार इसी सीट से तेज प्रताप ने चुनाव जीतकर सदन पहुंचे थे लेकिन काफी सोचने के बाद उन्होंने महुआ सीट छोड़ने का फैसला लिया। तेज प्रताप हसनपुर में काफी सक्रिय भी नज़र आ रहे हैं और इस बार उनका हसनपुर सीट के लिए चुनाव लडना तय है।
महुआ सीट छोड़ने के पीछे क्या है मामला?
आपको बता दें कि 12 मई, 2018 को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी सीएम दारोगा प्रसाद राय की पौत्री और राजद के विधायक रहे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई। यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। शादी के 6 महीने बाद ही तेज प्रताप यादव ने तलाक की अर्जी लगा दी। जिसके बाद यह बात सामने आने लगी कि ऐश्वर्या महुआ से चुनाव लड़ सकती हैं जिसके चलते तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लडने का फैसला लिया।