बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होते ही नामांकन का दौर जारी हो गया है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) की ओर से पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी की ओर से 42 उम्मीदवारों की लिस्ट साझा की गई। जिसमें मोहनिया विधानसभा से महिला उम्मीदवार सुमन देवी को उम्मीदवार चुना गया जो शिक्षा, स्वस्थ कृषि और महिलाओं के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतर रही हैं।
गुरुवार की दोपहर मोहनिया विधानसभा से सुमन देवी नामांकन पर्चा दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय पहुंची जहां मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि – बिहार में बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सहित कई ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर हम जनता के बीच जाएंगे और हमारी पार्टी हमेशा शिक्षा के मुद्दे को लेकर आवाज उठाती रही है इसको लेकर हम लोग इस बार चुनाव लड़ेंगे।
महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जायेगा जोर
सुमन देवी ने आगे कहा कि – देशभर में लगातार महिलाओं के साथ जो घटनाएं घट रही हैं ऐसे में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। इसलिए एक ऐसा समाज बनाएं जहां महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। मैं खुद को ही अपना टक्कर मानती हूं और खुद से लड़कर आगे बढूँगी। जीत को लेकर उन्होंने कहा कि- जनता समझदार हो चुकी है जनता को विकास शिक्षा और स्वास्थ्य बेहतर चाहिए इसलिए अगर हमारी सरकार बनती है तो हम उन सभी तमाम मुद्दों पर काम करेंगे और इसलिए हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि हमारी जीत पक्की है। विकास के दावे तो हर कोई करता है लेकिन उसको पटल पर लाना ही विकास है और हम कहेंगे नहीं बल्कि करके दिखाएंगे।