कोरोनाकाल के बीच हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election During Covid) में यह जानना महत्वपूर्ण होगा कि किस तरह की सुरक्षा के साथ इस बार की मतदान प्रक्रिया होगी और चुनाव से पहले मतदानकर्मियों को किस तरह से ट्रेनिंग दी जा रही है। मतदान की प्रक्रिया में एक बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना जरूरी होगा। बता दें कि इस बार के चुनावों में मतदाता व मतदानकर्मियों दोनों की सुरक्षा का पालन किया जायेगा।
अरवल के डीएम ने बताई चुनाव प्रक्रिया
अरवल के डीएम ने मतदान की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि मतदाताओं और मतदानकर्मियों के लिए मास्क पहनना और हेंड सेनिटाइज करना अनिवार्य होगा। मतदानकर्मियों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराये जायेंगे। मतदानकर्मियों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कितनी दूरी पर बूथ लगाए जायेंगे और किस तरह थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी।
चलाई जा रही चुनाव पाठशाला
अरवल के डिएम ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर ईवीएम मशीन भेज कर चुनाव पाठशाला लगाई जा रही है जिसमें मतदाताओं को बताया जा रहा है इस बार किस प्रकार वोट दिए जायेंगे। रिपोर्ट्स के मताबिक पिछली बार काफी कम मतदान हुआ था जिसकी वजह शायद महिला वर्ग जागरूक न होना था इसलिए इस बार महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आंगनवाड़ी आदि द्वारा रैली निकाल कर महिला वर्ग को जागरूक किया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान हो।
क्या है नमस्ते अभियान
दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘नमस्ते अभियान’ चलाया जा रहा है। जिनमें दिव्यांगों को सुरक्षित मतदान की प्रक्रिया बताई जा रही है। हर एक बूथ पर ‘बूथ अवेयरनेस ग्रुप’ बनाया जा रहा है जिनका काम लोगों को मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करना है जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सफलतापूर्वक व् सुरक्षित चुनाव करने का पूरा प्रयास किया जायेगा जिससे बड़ी संख्या में लोग बिहार चुनाव में भाग ले सकें।