मधुबनी में नगर पंचायत स्थित इस्लामपुर, बेहट, बेलाराही एवं अन्य स्थानों पर एसएसबी द्वारा छापेमारी करते हुए कई घरों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है। एसएसबी के द्वारा की गई छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसबी 701 सी के असिस्टेंट कमांडेंट अंशुमन मुखो पाध्याय ने बताया की घर-घर में तलाशी ली गयी। घरों में अवैध रूप से रखे देशी शराब, विदेशी शराब और बीयर की बरामदगी की गई है। उन्होंने कहा कि इतनी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी आगामी चुनाव में परेशानी डाल सकती थी। समय रहते ही अवैध कारोबारियों के घर से शराब की बरामदगी शुभ संकेत है। झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि इस्लामपुर के मो मुमताज के घर स्टॉक प्वाइंट था। जिससे दर्जनों कार्टून की संख्या में देसी विदेशी एवं बीयर बरामद किया गया है। इसके अलावा मो मुस्तकीम एवं एक अन्य के घरों से 5 बोरी नेपाली देशी शराब बरामद की गई है।
एसपी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद के नेतृत्व में झंझारपुर थानाध्यक्ष चन्द्रमनी, अड़रिया ओ०पी प्रभारी जितेन्द्र सहनी, आरएस ओ०पी प्रभारी के पी सिंह, एसएसबी के असिस्टेंट कमान्डेंट अंशुमन मुखो पाध्याय ने एसएसबी के जवान और पुलिस बल के साथ छः घंटे से भी ज्यादा देर तक छापेमारी की। इस्लामपुर से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब की बरामदगी हुई।
बताया जा रहा है कि इस्लामपुर में मोहम्मद पिता सादीक के घर से 522.9 देशी नेपाली शराब और 146 लिटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मोहम्मद मुस्कान पिता सादीक के घर से 150 लिटर बरामद किया गया। इतना ही नही इस्लामपुर में ही अनवर पिता मोहम्मद हादीश के घर से भी 600 एमएल विदेशी नेपाली शराब बरामद किया गया है।
ख़बरों के अनुसार मधुबनी एसपी सत्य प्रकाश कल ही झंझारपुर डीएम के साथ आये थे। भारी मात्रा में शराब की बरामदगी से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही दबी जुबान से लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी शराब की खेप की बरामदगी स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब को खपाने का प्रयास किया जाना था लेकिन पुलिस व एसएसबी के जवानों ने शराब कारोबारीयों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।