भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव जीतना मतलब मोदी। देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए जीत का दूसरा नाम है। अब भाजपा ने बिहार में चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है। नरेंद्र मोदी हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बिहार में भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे और ताबड़तौड़ रैलियाँ करेंगे।

खबर है कि 20 अक्टूबर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 15 दिन में 20 चुनावी रैलियाँ करेंगे। इन रैलियों में मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। मोदी की रैलियाँ बिहार चुनावों में भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने के बाद ही शुरु होगी। इतना ही नहीं जहाँ पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है वहाँ भी मोदी रैली को सम्बोंधित करेंगे। जेडीयू भी मोदी की लोकप्रियता को चुनावों में भुनाना चाहती है। भाजपा बिहार का चुनाव मोदी के नाम पर ही लड़ रही है और चेहरा भी मोदी का।

इस बार बिहार में मोदी सहित भाजपा के 30 स्टार प्रचारक होंगे। कोरोनावायरस के चलते इस बार चुनाव आयोग ने 40 की जगह 30 ही स्टार प्रचारक राजनैतिक दलो के लिए सीमित किए है। इसी सप्ताह यह तय हो जायेगा कि मोदी बिहार में कहाँ-कहाँ रैलियाँ करेंगे। इससे पहले पिछ्ले लोकसभा चुनावों में मोदी ने बिहार में 10 चुनावी रैलियाँ की थी।

यह भी पढ़े:-भाजपा के लिए नीतीश नेतृत्व को स्वीकार करना बड़ी चुनौती

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के अनुसार हर चुनावी रैली में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। मास्क तथा सेनिटाइज़ का उपयोग अनिवार्य है और समाजिक दूरी का पालन करना होगा।