बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन के बाद हुई स्क्रूटनी में 14 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है बताया जाता है की प्रत्याहियों के कागज़ात में कमी होने का कारण इन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। और सबसे अधिक छटनी हुई सासाराम विधानसभा क्षेत्र में जहाँ 26 में से 6 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया। अब चुनावी मैदान में सिर्फ 116 प्रत्याशी बचे हैं। जिनके नाम वापसी के लिए आगामी 12 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गयी है आपको बता दें की इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलेगा और फिर चुनाव प्रचार शुरू करना है और चुनाव की तारीख 28 अक्टूबर निर्धारित की गयी ह

आपको बता दें की जिन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किये हैं उनमे सासाराम विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किये नगर पर्षद के पूर्व उप चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह, जन अधिकार पार्टी के अनिल कुमार यादव, मौलिक अधिकार पार्टी के विनोद शर्मा, निर्दलीय रामाशीष तिवारी, गौरी शंकर व अंजलि देवी, डेहरी विधानसभा क्षेत्र से लोक जन पार्टी सेकुलर के प्रत्याशी अखिलेश्वर शर्मा, चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विनोद पासवान, जीतेंद्र राम, रोशन कुमार पासवान व मंजू लता, नोखा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अरविंद कुमार सिंह व निर्दलीय मनोज चौधरी तथा करगहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मो मुस्लिम मियां का नामांकन रद्द किया गया है.

यह भी पढ़े:-बिहार में चला चुनाव आयोग का डंडा,पूर्व प्रत्याशियों पर लगी चुनाव लड़ने पर रोक,जाने कौन है शामिल

अब बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान के पहले चरण के चुनाव में 116 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे और आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में हिस्सा लेंगे।