अगर आप कहीं दूसरे राज्य में सफर करने की सोच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने टिकटों के आरक्षण को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जो आज यानी शनिवार से लागू हो गया है। भारतीय रेलवे द्वारा बनाए गए इन नियमों में बताया गया कि ट्रेन के स्टेशन से चलने के आधे घंटे पहले रिज़र्वेशन का दूसरा चार्ट को तैयार करने की प्रणाली को आज यानी 10 अक्टूबर से बहाल करने का निर्णय लिया है। बता दें कि बीते महीने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए यह समय अवधि 2 घंटे पहले कर दी गई थी।
भारतीय रेलवे ने एक बयान में यह कहा कि “कोविड-19 से पूर्व के दिशानिर्देशों के तहत पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार की जाती थी, ताकि उपलब्ध बर्थ द्वितीय आरक्षण तालिका के तैयार होने तक ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक किये जा सकें।”
वहीं रेलवे ने यह भी कहा कि दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर पांच मिनट पहले तक तैयार की जाती थी। पहले से बुक टिकट भी इस दौरान रद्द किये जा सकते थे। उसने कहा कि ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग सुविधा दूसरे आरक्षण चार्ट के तैयार होने से पहले उपलब्ध होगी।
आपको बता दें कि कोरोना के फैलने के डर से 25 मार्च से ट्रेनें बन्द हैं हालांकि 1 मई से प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक ट्रेनों की शुरआत की गई थी। अब भारतीय रेलवे चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों की शुरआत करने रही है।