बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा हो गयी है। लोकतंत्र का महापर्व आने वाला है बिहार में लेकिन बिहार प्रशासन इसको लेकर बिलकुल भी मुस्तैदी नहीं दिखा रहा है। और बिहार में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन अब भी ख़ामोशी ओढ़े बैठा है आपको बता दें की इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां ताजपुर थाना के महेशपुर रामापुर गांव के बलुआही पोखर के पास बाइक से पैसे निकाल कर अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे सीएसपी संचालक जितेंद्र गिरी को अपराधियों ने कई राउंड गोली चलाकर छलनी कर दिया और उसके पास से करीब 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र गिरी सिंडिकेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक थे।वे शुक्रवार को ताजपुर स्थित सिंडिकेट बैंक से दो लाख रुपए की निकासी कर अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार 2 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनके पास रखे बैग को छिनने लगे।इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पांच गोली जितेंद्र को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों ने उनकी हत्या की जानकारी घरवालों को दी।पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
मृतक जितेंद्र गिरी ताजपुर थाना अंतर्गत सोंगर गांव के रहने वाले थे और घर के पास ही ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे।इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ पटना-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य सड़क को एन एच 28 पर गांधी चौक के पास जाम कर दिया है।समस्तीपुर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस के प्रति स्थानीय लोगों का जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। और वही समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली है और आगे इस पर कार्रवाई की जा रही है ।