दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा करीब 70 हजार सीटों पर नामांकन के लिए आज यानी शनिवार को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कोरोनावायरस महामारी के चलते प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा है। अब विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।
बता दें कि कट ऑफ लिस्ट (DU cut off) आने से पहले ही विद्यार्थियों को यह आगाह कर दिया गया था कि वे कॉलेजों के चक्कर न काटें। कुछ समय पहले विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा था कि ‘विद्यार्थी 12 अक्टूबर दस बजे से प्रवेश के लिए आवेदन भर पायेंगे लेकिर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उन्हें महाविद्यालयों एवं विभागों का चक्कर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि उन्हें प्रवेश की अनुमति ही नहीं दी जायेगी।’
आपको बता दें कि इस बार रामानुजन कॉलेज ने सबसे पहले अपना कट ऑफ जारी किया है। इस साल कुछ कोर्सेज के लिए जनरल कैटेगरी में कट ऑफ 96.5 फीसदी तय किया गया है। वहीं सबसे कम कट ऑफ 79.5 फीसदी है।
मालूम हो कि पहली कट ऑफ (DU Cut off) के आधार पर 12 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन दाखिला लिया जा सकेगा। जबकि फीस जमा कराने के लिए छात्रों को प्रत्येक कट ऑफ में पांच दिन मिलेंगे। इसी समय सीमा के बीच छात्रों को अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करनी होगी।