BJP ने 3 सीटों पर जीत हासिल की, सपा को महज एक सीट पर ही मिली जीत। 2 सीट निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में हुए कामयाब बीजेपी ने पहली बार शिक्षक MLC चुनाव में 4 सीटों पर उतारे थे अपने उम्मीदवार। 4 में से 3 सीटों पर जीत हासिल की।
-
- लखनऊ खण्ड शिक्षक सीट पर BJP के उमेश द्विवेदी जीते
- मेरठ खण्ड शिक्षक सीट पर BJP के श्रीचंद शर्मा जीते
- बरेली मुरादाबाद सीट पर BJP के डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लो जीते
- वाराणसी सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव जीते, यहां बीजेपी ने नहीं उतारा था अपना उम्मीदवार
- आगरा खण्ड सीट पर निर्दलीय आकाश अग्रवाल जीते ( वित्त विहीन शिक्षक गुट के)
- गोरखपुर फैज़ाबाद सीट पर निर्दलीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी जीते। यहां भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक मारी है तो उमेश द्विवेदी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है।
इन शिक्षक खण्ड MLC चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर मेरठ सीट पर हुआ है जहां इन चुनाव में सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के ओम प्रकाश शर्मा चुनाव हार गए हैं। 48 वर्षों के बाद बीजेपी ने उनका वर्चस्व तोड़ा है।