मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप लांच किया। स्मार्ट मोबाइल फोन में यह एप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकेगा कि उसके घर के आसपास पांच किलोमीटर में कहां कोरोना जांच केंद्र हैं। यही नहीं जिले भर में कहां-कहां पर Covid-19 टेस्टिंग सेंटर हैं, इसके बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।
‘मेरा कोविड केंद्र’ एप को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार किया है। लगभग दो महीने पहले Corona की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन जानने के लिए एप लांच किया गया था। अब तक 30 लाख लोग अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट घर बैठे ही ऑनलाइन हासिल कर चुके हैं। अब उन्हें एक कदम आगे बढ़कर Covid Testing Centre के बारे में भी ऑनलाइन जानकारी मिलेगी।
#Lucknow– मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने कोविड टेस्ट सेन्टर लोकेटर एप किया लॉन्च@UPGovt @CMOfficeUP @AtulGargBJP @navneetsehgal3 @MrityunjayUP #News1India pic.twitter.com/Q4PybmGh2t
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 5, 2020
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय की वेबसाइट www.dgmhup.gov.in पर मेरा कोविड केंद्र वेब पोर्टल का लिंक Mera COVID Kedra Admin App दिया गया है। बता दें सभी कोरोना जांच केंद्रों की जियो टैगिंग की गई है। स्वास्थ्य विभाग के फील्ड वर्कर और जिला प्रशासन इसमें नए कोरोना जांच केंद्रों को समय-समय पर ऑनलाइन जोड़ सकेंगे। फिलहाल अब जांच के लिए प्रदेश के लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
मेरा कोविड केंद्र एप आसपास पांच किमी के दायरे में स्थित कोविड जांच केंद्र के बारे में अपडेट देगा। यहीं नहीं, मेरा कोविड केंद्र कहां पर है, इसका नक्शा भी एप पर प्रस्तुत होगा। मेरा कोविड केंद्र को ऑनलाइन करने को संबंधित स्थल का जियो टैग व स्थल की मैपिग हो रही है। एप पर संबंधित अस्पताल के मेरा कोविड केंद्र के लैब टेक्नीशियन व केंद्र प्रभारियों के नंबर भी रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को कोराना वायरस की जांच के लिए एक लैब से दूसरी लैब में भटकना पड़ता है। इससे न केवल व्यक्ति को दिक्कत होती है, बल्कि वह अनजाने में अन्य कई लोगों को संक्रमित कर देता है। हमारा उद्देश्य इस संक्रमण पर ब्रेक लगाना है। इसीलिए ‘मेरा कोविड सेंटर एप’ लांच किया गया है। इसके उपयोग से लोगों की आवाजाही कम होगी।