पिछले कई महीनों तक चुप्पी के बाद BJP ने कहा कि CAA के तहत अगले साल के जनवरी से शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम शुरू हो जाएगा. बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार 2021 के जनवरी से सीएए कानून के तहत नागरिकता देना शुरू करेगी.
मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हमें उम्मीद है कि सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगा.
” “पड़ोसी देशों से आए नागरिकों को नागरिकता देने की ईमानदार निष्ठा के साथ केन्द्र ने नागरिकता संशोधन कानून को पास कराया है. ” ”
-कैलाश विजयवर्गीय ने कहा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले इस तरह की घोषणा खास मायने रखती है क्योंकि यह चुनाव प्रचार के दौरान वहां पर एक मुख्य मुद्दा बना था.
गौरतलब है कि 2019 के आखिर में और 2020 की शुरुआत में नागरिकता संशोधन कानून पर देशव्यापी प्रदर्शन देखने को मिला था. इस मुद्दे पर राष्ट्र दो हिस्सों में बंटता हुआ दिखाई दिया था.