कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है और अब राजनीतिक दल भी खुलकर इसके समर्थन में आ गए हैं. Samajwadi Party ने किसानों के समर्थन में ‘किसान यात्रा’ निकालने की बात कही, लेकिन सोमवार सुबह से ही Lucknow से लेकर Kannauj तक पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सपा की किसान यात्रा शुरू होने से पहले ही कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया है, तो लखनऊ में कुछ इलाकों को सील कर दिया गया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज किसान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन लखनऊ में उन्हें घर के पास ही रोका जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है.
तमाम विरोध के बावजूद अखिलेश यादव कन्नौज के लिए पैदल ही रवाना हो रहे हैं और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसानों के लिए बने कानून से किसान ही खुश नहीं हैं, तो फिर सरकार इन्हें वापस ले. किसानों की आवाज को सरकार सुन नहीं रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि उनके कार्यकर्ता प्रदेश के कई जिलों में गिरफ्तारियां दे रहे हैं, लेकिन हमें अब कन्नौज नहीं जाने दिया जा रहा है. अगर इन्हें जेल में डालना है, तो ये हमें भी जेल में डाल सकते हैं. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कई जगह प्रदर्शन किया और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को ही तोड़ दिया.
लखनऊ की विक्रमादित्य रोड जहां समाजवादी पार्टी का दफ्तर है, उसे छावनी के तौर में बदल दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान खड़े हैं. बता दें कि अखिलेश यादव को लखनऊ से कन्नौज जाना है, जहां पर वो किसान यात्रा में हिस्सा लेंगे. समाजवादी पार्टी किसानों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का ऐलान भी कर चुकी है.
#Lucknow– @yadavakhilesh ने ट्विट कर किसान यात्रा में शामिल होने का किया आह्वान@samajwadiparty @PMOIndia #News1India pic.twitter.com/F06NDlgMdu
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 7, 2020
इतना ही नहीं सपा के दफ्तर से लेकर अखिलेश यादव के घर तक लखनऊ में बैरिकेडिंग की गई है. किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. यहां पर पुलिस प्रदर्शन जैसी स्थिति के लिए तैयार है और वाटर कैनन लिए खड़ी है, इलाके को सील कर दिया गया है.
यूपी में हर जिले में सपा की किसान यात्रा को निकलने से पहले ही पुलिस ने रोका, हर जिले में कई दर्जन सपा कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तार, अखिलेश यादव के आवाहन पर निकाली जा रही थी सपा की किसान यात्रा, सपा के कई नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद @yadavakhilesh @samajwadiparty @Uppolice
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 7, 2020
लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के MLC राजपाल कश्यप और आशू मलिक को हिरासत में लिया है. दोनों ही लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर जाने की कोशिश कर रहे थे, जिस इलाके को सील किया गया है. राजपाल कश्यप ने कहा कि पुलिस हमें क्यों रोक रही है, ये अघोषित आपातकाल है. आखिर अखिलेश यादव को क्यों रोका जा रहा है.
समाजवादियों को गिरफ़्तार कर उन्हें किसानों का साथ देने से नहीं रोक पाएगी दंभी सरकार !
समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, नेता अपने अपने गृह जनपदों में किसान यात्रा को जारी रखें। pic.twitter.com/74aZngGuYs
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 7, 2020
बता दें यूपी में 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में अब अखिलेश यादव ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है और किसान आंदोलन के जरिए जमीन पर राजनीति करने उतर रहे हैं.
समाजवादियों को गिरफ़्तार कर उन्हें किसानों का साथ देने से नहीं रोक पाएगी दंभी सरकार !
समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, नेता अपने अपने गृह जनपदों में किसान यात्रा को जारी रखें। pic.twitter.com/yENCvTPa8v
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 7, 2020
किसान यात्रा को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अताउर्रहमान ने बताया कि किसान यात्रा के जरिए हमारी पार्टी केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में किसानों को जागरुक करेगी. सपा नए कृषि कानूनों के खिलाफ सूबे के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी.