फिल्मी जगत के सितारे Sonu Sood ने Lockdown में लोगों की जोरदार सेवा कर सभी का दिल जीत लिया था, ऐसे ही एक बार फिर सोनू सूद ने इंसानियत के तौर पर एक युवक को नई ज़िंदगी दी, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले युवक अमन रीढ़ की हड्डी की गम्भीर बिमारी से ग्रस्त थे जिसके चलते, पिछले 12 साल से बिस्तर पर थे। अमन के पिता किराए के ऑटो रिक्शा चालक हैं, पैसों कि किल्लतों के कारण अमन के पिता उनका इलाज कराने में असमर्थ थे।
जिस कारण अमन की ज़िंदगी के 12 साल बिस्तर पर ही बीत गए। फिर एक दिन अमन ने छोटा सा प्रयास कर सोनू सूद से मदद मांगी, जिसके बाद अमन की ज़िंदगी ही बदल गई। सोनू सूद के माध्यम से हरियाणा के करनाल में विर्क अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉक्टर अश्वनी की देख रेख में अमन का इलाज किया गया। अमन और उनके पिता ने सोनू सूद की मानवता को सराहा।