Greater Noida में Yamuna Expressway के किनारे सुपरटेक बिल्डर की Supertech Upcountry हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों ने मंगलवार को Supertech Buider के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. निवासी बैनर पोस्टर लगाकर धरने पर बैठ गए. जानकारी मिलने के बाद दनकौर कोतवाली के इंस्पेक्टर सोसाइटी में पहुंचे. लोगों से विरोध प्रदर्शन की वजह पूछी. निवासियों ने बताया कि अभी सोसाइटी में कोई सुविधा बिल्डर नहीं दे रहा है। बेहद कम संख्या में घर बनाकर तैयार किए हैं, जो परिवार यहां रह रहे हैं, उनके नाम अभी फ्लैट की रजिस्ट्री भी नहीं की गई हैं। इसके बावजूद बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज वसूल करना चाहता है। यहां रह रहे परिवार मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना चाहते हैं। इस पर पुलिस इंस्पेक्टर ने निवासियों के पक्ष को सही माना और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलाकर लिखित में लिया कि जब तक निवासियों के नाम उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं कर दी जाएंगी, तब तक मेंटेनेंस चार्ज की वसूली नहीं की जाएगी। इस पर निवासियों ने खुशी जाहिर की है।
#Noida– सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा @Supertechltd @CeoNoida @noida_authority @dmgbnagar @AnuragChaddha @shantanu1378 #News1India pic.twitter.com/YesxJEHspe
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 9, 2020
सुपरटेक अपकंट्री हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले बीएम गुप्ता ने बताया, “सुपरटेक अपकंट्री प्रोजेक्ट में करीब 500 आवंटी हैं। विला प्रोजेक्ट में 30 और फ्लैट्स टावर में 20 आवंटी आकर रहने लगे हैं। इन परिवारों को बिल्डर ने अब तक कोई सुविधा नहीं दी है। मैंने 46 लाख रुपए में घर खरीदा था। यहां आकर रहने लगे तो पता लगा कि कोई सुविधा ही नहीं है। इसके बावजूद हर महीने करीब 1300 बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज ले रहा है। सभी 50 परिवारों ने मिलकर इस वसूली का विरोध किया।
घर ख़रीदारों के आंदोलन के बाद यह फैसला हुआ है कि जब तक फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं होती, तब तक रखरखाव शुल्क नहीं लगेगा। इतना ही नहीं बिजली के प्रीपेड मीटर से भी पैसे की कटौती नहीं कि जाएगी। बीएन गुप्ता ने बताया कि इस हाउसिंग सोसायटी के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सुपरटेक बिल्डर को भूमि का आवंटन किया था। जिसकी एवज में अभी तक बिल्डर ने प्राधिकरण का पूरा पैसा भी नहीं चुकाया है। इस वजह से विकास प्राधिकरण सोसाइटी का कंपलीशन सर्टिफिकेट और ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। बिल्डर ने सोसाइटी पर किसी कंपनी से कर्जा भी ले रखा है। जिसके चलते आवंटियों के नाम घरों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं।
सोसाइटी के निवासियों ने कहा, “बिल्डर पहले फ्लैट की रजिस्ट्री करवाएगा। उसके बाद यहां सुविधाओं का विकास करेगा, तो हम लोगों को मेंटेनेंस चार्ज देने में किसी भी तरह की हिचक नहीं होगी। लेकिन जब तक यह 2 शर्ते पूरी नहीं की जाती हैं, कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया जाएगा। दूसरी ओर दनकौर कोतवाली के इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों के बीच यह स्थिति साफ कर दी है कि फ्लैट की रजिस्ट्री के बिना मेंटेनेंस चार्ज की वसूली बिल्डर नहीं करेगा। अगर दोबारा बिल्डर के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने लोगों को चार्ज वसूली के लिए परेशान किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।