‘रसोड़े में कौन था?” डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर Yashraj Mukhate Social Media स्टार बन गए हैं. वो जो भी क्रिएशन बनाते हैं वो वायरल हो जाती है. अब उन्होंने Shehnaaz Gill के एक डायलॉग पर म्यूजिक बनाया है. जो चर्चा में बना हुआ है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में शहनाज गिल दुखी मन से बोलती दिख रही हैं क्या करूं मैं मर जाऊं. शहनाज बोलती है तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी. तुम्हारा कुत्ता टॉमी और हमारा कुत्ता कुत्ता (त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता). वहीं विशाल आदित्य सिंह उन्हें पानी पिला रहे हैं और शांत करा रहे हैं. इसी के बाद यशराज ने इस पर ढोल की धुन सेट करते हुए शानदार म्यूजिक लगाया है. शहनाज के इस डायलॉग के साथ यशराज की बीट्स कमाल कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashraj Mukhate (@yashrajmukhate)

बता दें कि ये सीन Bigg Boss 13 का है, जब शहनाज गिल काफी दुखी हो जाती हैं और रोते हुए ये बोलती हैं. शहनाज का ये डायलॉग पहले से ही काफी चर्चा में है. इस पर कई मीम्स बन चुके हैं.

बता दें कि Star Plus के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के डायलॉग पर यशराज ने फनी रैप बनाया था, जो सभी की जुबान पर चढ़ गया था. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्टर वरुण धवन, राजकुमार जैसे कलाकारों ने भी पसंद किया था. इस वीडियो के बाद वो रातोरात स्टार बन गए थे.