यूपी के Chief Minister Yogi Adityanath आज यानी 12 दिसंबर को Ghaziabad दौरे पर आ रहे हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सीएम योगी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सीएम योगी 5 बजे के बाद कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचेगे. इसके बाद वह यहां के शिलापट का अनावरण करेंगे। यहां पहुंचने के बाद वह गाजियाबाद के विभिन्न विकास संबंधी योजनाओं का शिलान्यास एंव शिलापट्टों का सामूहिक अनावरण करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान सीएम योगी कैलाश मानसरोवर भवन का भ्रमण भी करेंगे।

इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह सीआईएसएफ गेस्ट हाउस जाएंगे।

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 दिसंबर यानी कल मेरठ भी जायेंगे। इस दौरान वह मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विकास योजनाओं के लोकार्पण के साथ किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। उनका भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में भी आने का कार्यक्रम है। जिलाधिकारी के बालाजी ने गुरुवार शाम बचत भवन में बैठक कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। यहां मंच से लेकर ट्रैफिक आदि की व्यवस्था का खाका प्रस्तुत किया गया। व्यवस्था में सभी मजिस्ट्रेट, नगर निगम, पॉवर कॉरपोरेशन, चिकित्सा विभाग, पीडब्ल्यूडी, एमडीए, आबकारी, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है।मेरठ में मुख्यमंत्री करीब दो घंटे 20 मिनट रुकेंगे।

क्षेत्रीय कार्यालय के पास बनेगा हेलीपैड:

पुलिस-प्रशासन नहीं चाहता कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गुजरें। किसान आंदोलन के बीच राजनीतिक गतिविधियों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। मुख्यमंत्री कृषि विवि हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहीं से मुख्यमंत्री सीधे हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।

आपको बता दें मेरठ और गाज़ियाबाद के दौरे में एमएलए, एमपी और भाजपा के संगठन के लोगों से सीएम की मुलाकात होगी। मुलाकात में अधिकारियों के कामकाज पर चर्चा होगी, कैसा है अधिकारियों का कामकाज, संगठन के लोगों को अधिकारी प्राथमिकता देते हैं या नहीं स्थानीय नेताओं के पास अधिकारियों की शिकायत की लंबी लिस्ट। स्थानीय नेता बेचैन सीएम से अधिकारियों की पोल खोलने के लिए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए है सिफारिशें लग रही है।