देश में लव जिहाद बेरोक ! ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके से लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि मुस्लिम लड़के ने अपना धर्म हिंदु बताकर मेरे साथ शादी की। बता दें कि करीब 5 साल पहले युवक ने खुद का नाम हिंदू और पता किराडी बताकर युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। फिर कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। इस ही साल 14 अगस्त को दोनों ने आर्या समाज मंदिर में जाकर शादी की थी लेकिन शादी होने के बावजूद युवत पत्नी को अपने घर नहीं लेकर गया, जिसके चलते पत्नी के मन मे शक पैदा होने लगा, फिर एक दिन (8 दिसंबर) को युवती अपने पति के घर जा पहुंची तो उसने देखा कि उसका पति हिंदू नहीं मुस्लिम है, जिसका असली नाम अख्तर है।
View this post on Instagram
युवती का आरोप है कि उसके पति (अख्तर) के साथ उसके भाई अफजल, अरशद और पिता मोहम्मद इदरीश ने मारपीट की। अख्तर के दो भाईयों (अफजल और अरशद) ने पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश भी की। युवती ने बाहर आस पास मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की बताने पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 419, 467, 468, 471, 474, 376, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है, और साथ ही आरोपी के भाई अफजल और अरशद और उसके पिता को गिरफ्त में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपी अख्तर मौके से ही फरार है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।