दिन पर दिन सामने आते मामलों को देखकर लगता है कि मानवता खत्म ही होती जा रही है। मामला केरल का है जहां युवक ने एक कुत्ते को अपनी गाड़ी की पीछे बांधकर उसको 2 की.मी तक रोड पर घसीट डाला। गाड़ी के चलने की शुरुआत में तो कुत्ते ने पूरा प्रयास कर दौड़ लगाई लेकिन जब गाड़ी की गति बढ़ने लगी तो कुत्ते के पैर सड़क पर घसीटते चले गए, घटना एर्नाकुलम के Paravoor-Nedymbassery की बताई जा रही है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह अपराध करने वाले युवक का नाम यूसुफ है, जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यूसुफ अपने कुत्ते से परेशान हो गया इसलिए उसने ये अत्याचार किया। इस पूरे अपराध की जानकारी अखिल नाम के एक युवक ने सब तक पहुंचाई क्यूकिं अपराध के समय सिर्फ अखिल ही अपने दो-पहिया पर वहां मौजूद था। उसने बताया वो मंज़र बेहद ही खौफनाक था, अखिल ने बताया कि जब उसने अपराधी यूसुफ से इस अपराध पर सवाल किया तो उसे जवाब मिला- कि यह मेरा निजी मामला है जिसको सुनकर अखिल चिल्ला उठा तो यूसुफ ने कहा कि अगर ये कुत्ता मर भी जाता तो तेरा क्या जाएगा ? मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है।
कोच्चि स्थित ‘दया’ नामक NGO ने कुत्ते को रेस्क्यू कर लिया है, रेस्क्यू मैंबर्स का कहना है कि कुत्ते के पैर में बेहद गंभीर चोटें आई है यहां तक की पैर घसिटने की वजह से हड्डियां तक नज़र आने लग गई थी। यूसुफ पर कार्रवाई करते हुए केरल मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने की बात कही है।