UP के Chief Minister Yogi Adityanath ने Meerut में एक संबोधन के दौरान लोगों से अपील की है कि वह जब भी किसान भाइयों से मिले तो उन्हें ‘राम-राम’ के साथ संबोधित करें. सीएम योगी ने ये बात ऐसे वक्त कही है जब केंद्र के नए कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी किसान अनशन पर बैठे हैं.

किसानों को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कानून को किसानों के हित वाला भी बताया. उन्होने कहा कि “किसान अपनी फसल का मालिक है. उसकी मर्जी है, वो अपनी फसल कहां बेचे. किसानों को मिले अधिकार से कुछ लोग परेशान हैं, वे कृषि सुधार नहीं होने देना चाहते हैं. जो भारत की तरक्की नहीं चाहते, वो लोग षड्यंत्र कर रहे हैं”.

BJP उत्तर प्रदेश में विभिन्‍न स्‍थानों पर आज से किसान सम्‍मेलन आयोजित करने जा रही है. केंद्र द्वारा लाये गये कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक को लेकर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दशकों तक जिन दलों ने सत्ता में रहते हुए किसानों को छला वही लोग आज ऐतिहासिक क़ानूनों को लेकर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में गांव, गरीब ,किसान हैं और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून किसानों को ज्यादा अवसर व विकल्प प्रदान करने वाले हैं.