धीरे-धीरे Corona महामारी में कमी आने के बाद ज़िंदगी का वही दौर वापस आने लगा है, लोगों के काम-कारोबार में भी काफी हद तक सुधार देखने को मिला है। कोरोना के घटते प्रभाव को देखते हुए अब देश की कुछ राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।
कौन-कौन से राज्यों में कब से खोले जाएंगे स्कूल और किन राज्यों में अभी स्कूल खुलने में है देरी और किन राज्यों की सरकार अब भी स्कूल खोलने पर कर रही विचार-विमर्श:
– उत्तराखंड सरकार ने 15 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया जिसको लेकर सरकार ने अधिकारियों को आदेश भी जारी किए है। शुरुवाती दौर में बड़ी कक्षाओं को ही खोला जाएगा बाद में हालातों में सुधार को देखते हुए छोटी कक्षाओं को खोला जाएगा।
– हरियाणा सरकार ने 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। बोर्ड परिक्षाओं के देखते हुए सरकार ने 10वीं व 12वीं कक्षा को पहले शुरु करने को कहा है, बाद में 21 दिसंबर से कक्षा 9वीं व 11वीं कक्षाओं को भी खोल दिया जाएगा।
– महाराष्ट्र में पिछले महीने से ही कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जा चुके है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अब तक कक्षा 5 से 8 अभी भी बंद है। आने वाले समय में अगर कोरोना के हालातों में सुधार देखने को मिला तो सरकार जल्द ही कक्षा 5 से 8 तक के स्कूलों को भी खोलने का आदेश देगी।
– बिहार में 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी कर सकती है सरकार।
– ओडिशा में स्कूल खोलने पर सरकार का विचार विमर्श जारी, लेकिन स्कूल खोले जाने पर अब तक कोई भी फैसला स्पष्ट नहीं।
– दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान की राज्य सरकारों ने ऐलान कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन के आने तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
– बता दें कि एमपी की सरकार ने भी 8 वीं तक के स्कूल 31 मार्च 2021 तक न खोलने की घोषणा की है।