पिछले साल क्रिमिनल जस्टिस की सफलता के बाद Hotstar इसकी नई कड़ी बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स के साथ आ रहा है। इसका ट्रेलर आ चुका है, जिसमें पंकज त्रिपाठी हाथों में नई-नई मेहंदी लगने के बावजूद केस को सुलझाने के लिए निकल चुके हैं। रोहन सिप्पी और अर्जुन मुखर्जी ने इसे डायरेक्ट किया है। अपूर्व असरानी ने सीरीज की कहानी लिखी है। क्रिमिनल जस्टिस में कई नए चेहरे दिखेंगे। इनमें कीर्ति कुल्हारी, शिल्पा शुक्ला, दीप्ति नवल, जिशु सेनगुप्ता, आशीष विद्यार्थी, पंकज सारस्वत, अयाज खान, कल्याणी मुले तथा अजित सिंह पालावत शामिल हैं। पंकज त्रिपाठी के साथ अनु गोयनका, मीता वशिष्ठ पहले की तरह नजर आएंगे।
पंकज त्रिपाठी फिर वकील माधव मिश्रा के किरदार को जीवंत करेंगे। वह नए केस की गुत्थी सुलझाएंगे, जिसमें मुख्य आरोपी अनु चंद्रा ने (कीर्ति कुल्हारी) अपने पति एवं प्रतिष्ठित वकील, बिक्रम चंद्रा की चाकू से घोंपकर हत्या करना स्वीकार किया है। सबका मानना है कि केस साफ है। अनु की खामोशी और खुद का बचाव करने की अनिच्छा से सवाल उठता है कि क्या इस मामले में कोई ऐसी चीज भी है, जो आंखों को दिखाई नहीं दे रही? इस केस को सुलझाने में पंकज त्रिपाठी का साथ देंगी निखत हुसैन के किरदार में अनुप्रिया गोयनका। आठ कड़ियों की यह वेबसीरीज 24 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर 7 भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
यह आर्टिकल हमारी सहयोगी वेबसाइट फिल्म प्रचार से लिया गया है।