Chief Minister Yogi Adityanath ने बुधवार को कहा कि बार व बेंच की भूमिका महत्वपूर्ण है। न्याय जितना सरल होगा उतना अच्छा रहेगा। वादकारी के हित की रक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कई काम किए जाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याएं दूर कराने के लिए सरकार उनके साथ चर्चा के लिए तैयार है।
#Prayagraj– उत्तर प्रदेश अधिवक्ता समागम से सीएम योगी आदित्यनाथ LIVE@myogiadityanath @BJP4UP @UPGovt @MrityunjayUP @navneetsehgal3 pic.twitter.com/H3pGrjYFkg
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 16, 2020
उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों को आवासीय सुविधा दी गई है। 600 करोड़ रुपये चेंबर बनाने के लिए दिए गए हैं। लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुरूप तीन साल तक नए अधिवक्ताओं के लिए पांच हजार रुपये देने का प्रावधान बजट में किया गया है। तहसील के वकीलों के चेंबर के लिए भी धन दिया गया है। गरीब व शोषित लोगों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है। अधिवक्ता संगठनों को भी इसके लिए काम करना चाहिए।
केपी कालेज ग्राउंड में हुए अधिवक्ता समागम में उन्होंने कहा कि रूल आफ ला हम सबकी प्राथमिकता है। माफिया व अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई को वाजिब बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया व अपराधियों की संपत्ति जब्त कर उसे गरीबों मेंं बांटा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर आवासीय योजनाएं बनाकर उसका आवंटन अधिवक्ताओं के साथ-साथ पत्रकारों में नो लास, नो प्राफिट के आधार पर करे।
सीएम योगी केपी कालेज मैदान में आयोजित अधिवक्ता समागम में शामिल होने पहुंचे हैं। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में शिरकरत करेंगे। इसमें सबसे अहम बिंदु मेला क्षेत्र में Covid-19 की Guidelines का पालन कराना और श्रद्धालुओं की जांच से लेकर अस्थाई व शहर में स्थाई अस्पतालों मेें उस दौरान व्यवस्था चाक चौबंद है।