साल 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ का एक जीता जागता उदाहरण असल ज़िंदगी में देखने को मिला है। यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में रहने वाली आरती की 8 दिसंबर को शादी होनो वाली थी, शाम को आरती के ससुराल वाले बारात लेकर आने ही वाले थे लेकिन, 8 दिसंबर को दोपहर में छत पर अपने 3 साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती खुद ही छत से गिर पड़ी। जिसके बाद आरती के घर वालो ने उसको प्रयागराज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे की बात सुनकर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। हादसे के दौरान आरती की रीढ़ की हड्डी टूट गई और दोनों पैरों की ताकत खत्म हो गई। लड़के वालों तक खबर पहुंचते ही सभी लोग अस्पताल जा पहुंचे, दूल्हा अवधेश जब अस्पताल पहुंचा तो लड़की के घर वालों ने अवधेश को आरती की छोटी बहन से शादी करने को कहा, लेकिन अवधेश ने आरती को ही अपना जीवनसाथी चुना, उसके साथ शादी कर ली।
आरती के घर वाले एक दिन के लिए डॉक्टर से बात करके आरती को एंबुलेंस से वापस कुंडा ले गए, जहां आरती और अवधेश की रस्में पूरी कराकर शादी करवाई गई। शादी के बाद दुबारा आरती को प्रयागराज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब आरती का पती उसका पूरी तरह ध्यान रखता है। अवधेश की इस ‘दरियादिली’ पर सब को बहुत नाज़ है। आरती और आरती के घर वाले खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रहे है।