होटल या रेस्तरां में खाने के बाद हम कई बार वेटर को Tip देते हैं. यह टिप वेटर के बेहतर व्यव्हार और अच्छी सर्विस को लेकर दी जाती है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है, लेकिन अच्छे बर्ताव के नाते ऐसा किया जाता है और आमतौर पर इसकी राशी काफी छोटी ही होती है.

पेंसिल्वेनिया स्थित एक इटालियन रेस्तरां में एक व्यक्ति पहुंचा. यहां उसने खाना खाया, जिसका बिल करीब 205 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 15 हजार रुपए) हुआ. इस शख्स ने अपने इस बिल के बदले में वेटरेस को 5 हजार डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 3.67 लाख रुपए) की टिप दी है. इस टिप को पाकर वेटरेस और रेस्तरां में मौजूद लोग हैरान रह गए. जैसे ही इस बिल की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर शेयर की गई. लोगों ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिए.

So far the best article regarding the very generous tip! Thank you Fox Business ! We hope this encourages everyone even…

Posted by Anthony’s at Paxon Hollow on Monday, 14 December 2020

यह फोटो 12 दिसंबर को पोस्ट की गई थी. साथ में लिखा था ‘हमारे पास धन्यवाद के अलावा दूसरे कोई शब्द नहीं हैं. यहां हमारे स्टाफ को अविश्वसनीय मदद मिली. धन्यवाद’. रेस्तरां ने कहा ‘हमारे स्टाफ को त्यौहार मनाने में मदद करने के लिए शुक्रिया. हम आप सभी को प्यार करते हैं.’

खास बात है कि Corona Virus महामारी ने शुरुआत से ही सबसे ज्यादा कारोबार को प्रभावित किया है. दुनियाभर में बिजनेस बंद हो जाने की वजह से करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं थीं. हालांकि, हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं, लेकिन लोगों ने सावधानियों के साथ जीवन को दोबारा जीना शुरू कर दिया है. कुछ ही दिनों बाद क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा.